लाभार्थियों को टूलकिट, डमी चेक वितरण:मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया

अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लाभार्थियों को टूलकिट और डमी चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने की। मंत्री यादव ने प्रतीकात्मक रूप से पांच लाभार्थियों को टूलकिट और 10 युवा उद्यमियों को डमी चेक प्रदान किए। बताया गया कि लगभग 100 अन्य लाभार्थियों को टूलकिट पहले ही कार्यालय स्तर से वितरित किए जा चुके हैं। 2 तस्वीरें देखिए… मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्थानीय दस्तकारों और पारंपरिक कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना और रोजगार सृजन को गति देना है। उन्होंने लाभार्थियों से आह्वान किया कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं, अपनी आजीविका सुधारने के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा बनें। यादव ने प्रधानमंत्री के विजन 2047 का जिक्र करते हुए कहा कि सभी को मिलकर भारत को एक विकसित और सशक्त राष्ट्र बनाने में योगदान देना होगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुंचे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार कौशल विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर