लापता युवक का गोमती नदी में उतराता मिला शव:परिवारीजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस में शव की शिनाख्त की

लखनऊ के वजीरगंज इलाके से लापता हुए युवक का शव शनिवार सुबह गोमती नगर इलाके में गोमती नदी में उतराता मिला है। पुलिस की सूचना पर परिवारीजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस में शव की शिनाख्त की है। वजीरगंज के रकाबगंज इलाके में रहने वाले लाल बहादुर का बेटा शिवा राठौर (20) निजी कार्य करता था। पांच अक्टूबर को शिवा घर से कहीं चला गया था। फिर लौटकर नहीं आया। परिवारीजनों ने 7 अक्टूबर को वजीरगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार सुबह 1090 चौराहे के पास गोमती नदी में युवक का शव उतराता मिला था। युवक के कपड़ों से मिली आईडी के जरिए पुलिस ने वजीरगंज थाने में सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि परिवारीजनों किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/O7uSiNG