लाठीचार्ज के आरोप के बाद प्रभारी निरीक्षक हटाए गए:सीओ के नेतृत्व में होगी घटना की जांच, क्लब के सदस्यों ने शुरू किया था धरना

बलिया के बेल्थरारोड स्थित इंडियन क्लब परिसर में नवरात्रि और दुर्गा पूजा की तैयारियों के दौरान पुलिस द्वारा कथित लाठीचार्ज से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। इस घटना के बाद पूजा कमेटी के सदस्य धरने पर बैठ गए। मामले में उभांव के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेंद्र सिंह को हटा दिया गया है और क्षेत्राधिकारी (सीओ) के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए गए हैं। पूजा कमेटी के सदस्यों का आरोप है कि उनके क्लब के पास एक सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसकी सूचना सीयर पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंचे सिपाही स्थिति को संभाल नहीं पाए और उन्होंने उभांव एसएचओ को जानकारी दी। आरोप है कि सूचना मिलने के बाद एसएचओ राजेंद्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और क्लब के सदस्यों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। इस कार्रवाई से आक्रोशित होकर क्लब के सदस्यों ने पूरी लाइट बंद कर धरना शुरू कर दिया। इंडियन क्लब और श्रद्धालुओं ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने निर्दोष भक्तों पर हुए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की भी मांग की। सूचना मिलते ही रसड़ा के क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और पूजा समिति के सदस्यों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, समिति के सदस्य प्रभारी निरीक्षक द्वारा माफी मांगने, उन्हें हटाने और घटना की जांच कराने की अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद, देर रात करीब तीन बजे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने पूजा समिति के सदस्यों से बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभारी निरीक्षक को हटा दिया गया है और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी द्वारा की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yvNbEYc