लाइब्रेरी में छात्रा को परेशान कर रहा था युवक:सीसीटीवी से पकड़ा गया आरोपी अमन उर्फ शहबाज, कोर्ट ने भेजा जेल
लखीमपुर खीरी में एक छात्रा को लाइब्रेरी में परेशान करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह हुई इस घटना में आरोपी अमन उर्फ शहबाज को पुलिस ने देर रात हिरासत में लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि आरोपी लाइब्रेरी के अंदर पहुंच गया। वह लाइब्रेरी संचालक से बातचीत करता रहा। छात्रा ने जब पुलिस को बुलाने की बात कही तो वह वहां से भाग निकला। छात्रा ने तुरंत अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान नई बस्ती निवासी अमन उर्फ शहबाज के रूप में हुई। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply