ललितपुर स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा व्यक्ति:ओएचई लाइन बंद कर आरपीएफ ने उतारा नीचे, 9 मिनट तक बाधित रही बिजली आपूर्ति

ललितपुर में बुधवार दोपहर ललितपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरातफरी मच गई। एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गया। करीब 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रशासन और आरपीएफ अलर्ट हो गई। ओएचई लाइन बंद कराई गई दोपहर लगभग 3 बजे बीना की ओर से एक मालगाड़ी डाउन लूप लाइन पर खड़ी थी। तभी करीब 40 वर्षीय युवक इंजन पर चढ़ गया। स्टेशन स्टाफ ने तुरंत आरपीएफ को सूचना दी और खतरे को देखते हुए 3:23 बजे करंट प्रभावित ओएचई लाइन बंद कराई गई। आरपीएफ के उप निरीक्षक अंकित कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया। इस दौरान युवक ने एक बार ओएचई लाइन पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन लाइन बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षित उतारने के बाद बाहर छोड़ा गया करीब 20 मिनट बाद युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। इसके बाद 3:31 बजे ओएचई लाइन दोबारा चालू की गई। यानी 9 मिनट तक लाइन बंद रही। आरपीएफ ने युवक को रेलवे क्षेत्र से बाहर छोड़ दिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर