ललितपुर में 30 किलो खोया नष्ट कराया गया:खाद्य सुरक्षा टीम ने डेयरी, मिठाई दुकानों से सैंपल लिए

दीपावली पर्व के मद्देनजर ललितपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टीमें जिले भर में दूध, पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने ले रही हैं। रविवार को भी यह कार्रवाई जारी रही। शनिवार शाम को विभाग की पहली टीम ने घुसयाना स्थित संजय डेयरी पर छापा मारा। यहां से घी, खोया और पनीर के नमूने लिए गए। इस दौरान टीम ने 30 किलोग्राम खोया नष्ट कराया। इसके बाद, उदयपुरा बाणपुर निवासी हरप्रसाद यादव के पिकअप पर लदे दूध का नमूना भी संग्रहित किया गया। अनमोल स्वीट्स से बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया खाद्य सुरक्षा विभाग की दूसरी टीम ने न्यू अंकित किराना स्टोर से बेसन का नमूना लिया। वहीं, आजादपुरा स्थित अनमोल स्वीट्स से बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी नमूनों की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पहली टीम में सहायक आयुक्त खाद्य विनोद कुमार शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागेंद्र पटेल और एस.एस. निरंजन शामिल थे। दूसरी टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कलामुद्दीन और खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GekKyAd