ललितपुर में साहूकारों से परेशान बुजुर्ग महिला ने लगाई फांसी:कर्ज चुकाने के बाद भी जमीन नहीं लौटाने का आरोप, 4 पर FIR

ललितपुर में साहूकारों से परेशान एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मंगलवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय हुई जब साहूकार कथित तौर पर उसकी जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बना रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कर्ज चुकाने के बावजूद साहूकार जमीन वापस नहीं कर रहे थे। दो दिन पहले, महरौनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पठा विजयपुरा निवासी जगरानी कुशवाहा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने सूदखोरों से अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेंगी। मंगलवार को, जगरानी की जमीन पर गांव के हरीशंकर सोनी, उनके बेटे आनंद सोनी, कालीचरन कुशवाहा और दीपक कुशवाहा सहित कुछ अज्ञात मजदूर बीम डालकर दीवार बनाने लगे। जब जगरानी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने कथित तौर पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान जगरानी ने अपने पति की धोती से अमरूद के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार, जगरानी ने अपनी भूमि पूर्व में 80 हजार रुपए पर 3 प्रतिशत ब्याज की दर से गिरवी रखी थी। उन्होंने ब्याज सहित कुल आठ लाख रुपये चुका दिए थे, लेकिन आरोपियों ने जमीन वापस नहीं की। इसके बजाय, वे आठ एकड़ जमीन, एक ट्रैक्टर, बोनी मशीन, पंजा और ट्रॉली पर कब्जा किए हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी हरीशंकर सोनी, आनंद सोनी, कालीचरन कुशवाहा और दीपक कुशवाहा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OYskVaC