ललितपुर में सड़क हादसे में एक की मौत:तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक ने तोड़ा दम

ललितपुर-महरौनी मार्ग पर शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार बस और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली महरौनी के ग्राम बैधनाथ निवासी 35 वर्षीय हरदेव सिंह पुत्र बलदेव सिंह ठाकुर शनिवार रात करीब 8 बजे ललितपुर से महरौनी की ओर अपनी बाइक से जा रहे थे। जब वे ग्राम किसरदा के पास पहुंचे, तभी महरौनी से ललितपुर आ रही एक यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्काल घायल हरदेव सिंह को 108 एम्बुलेंस की मदद से महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। महरौनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/peExmH9