ललितपुर में महिला ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या:बेटी ने लेखपाल, कानूनगो पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

ललितपुर में सोमवार रात एक विधवा महिला ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। मृतका की बेटी ने चकबंदी लेखपाल, कानूनगो सहित चार लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया कि जमीन की नाप के नाम पर 1.20 लाख रुपए लेने के बाद 50 हजार रुपए और मांगे जा रहे थे। जिससे परेशान होकर उसकी मां ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर के ग्राम मउमाफी निवासी विधवा फूलवती पुत्री वीरन पंथ ने सोमवार देर शाम कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था। उनकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें ललितपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें झांसी रेफर कर दिया। वहीं झांसी ले जाते समय रास्ते में ही महिला फूलवती की मौत हो गई। परिजन शव को वापस ललितपुर ले आए। मंगलवार शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पुत्री प्रियंका ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो चुकी है। वर्तमान में उनके गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। प्रियंका के अनुसार, चकबंदी के नाम पर गांव के दो युवकों ने चकबंदी लेखपाल और कानूनगो से मिलकर उनकी मां से 1 लाख 20 हजार रुपए लिए थे। पैसा लेने के बाद जमीन की नाप तो करा दी गई, लेकिन उन्हें रास्ता नहीं दिया गया। प्रियंका ने बताया कि 4 अक्टूबर को गांव आए लेखपाल और कानूनगो ने रास्ता निकालने के नाम पर 50 हजार रुपए की और मांग की। यही नहीं, 6 अक्टूबर सोमवार शाम को गांव के दो युवकों ने उन्हें धमकी दी कि यदि 50 हजार रुपए नहीं दिए गए तो उन्हें रास्ता नहीं मिलेगा। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतका फूलवती के पांच बेटियां और एक बेटा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NRipMIy