ललितपुर में बैंक खाते से 2.34 लाख रुपये गायब:डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी
ललितपुर में डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक युवक के खाते से 2 लाख 34 हजार से अधिक रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला नझाई बाजार निवासी श्रीहर्ष अग्रवाल (पुत्र अनूप अग्रवाल) ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका एचडीएफसी बैंक में खाता है। 25 सितंबर की सुबह 4:14 बजे उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें डेबिट कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट 6 लाख रुपए बढ़ाने की बात कही गई थी। पुलिस जांच में जुटी है मैसेज में एक ओटीपी भी भेजा गया था। श्रीहर्ष के अनुसार, उन्होंने न तो किसी से ओटीपी साझा किया और न ही किसी से फोन पर बात की, क्योंकि वे उस समय सो रहे थे। जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने पाया कि उनके बैंक खाते से 2 लाख 34 हजार 489.89 रुपए निकल चुके थे। यह राशि ‘फ्रीचार्ज-पेमेंट टेक्नो’ के लिए काटी गई थी, जिसका यूटीआर नंबर 5267221XXXXX है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने हाल के दिनों में डेबिट कार्ड से कोई भुगतान नहीं किया था। ठगी का पता चलते ही श्रीहर्ष ने तुरंत बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना खाता ब्लॉक करवाया। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dvthTXe
Leave a Reply