ललितपुर में दो युवकों पर चाकू से हमला:शराब ठेके के सामने हुई घटना, एक गंभीर घायल, हमलावर को लोगों ने दबोचा
ललितपुर में शनिवार देर शाम शराब के ठेके के सामने दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के आजादपुरा स्थित गोविंद सागर बांध के पास एक शराब की दुकान के बाहर हुई। सिविल लाइन क्षेत्रपाल मंदिर के पीछे निवासी 30 वर्षीय गुल्ले रैकवार अपने मोहल्ले के ही 32 वर्षीय कमलेश कुशवाहा के साथ वहां खड़े थे। तभी सिविल लाइन निवासी छन्नू कोरी वहां पहुंचा और उसने अचानक दोनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। घटना होते देख आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी छन्नू कोरी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घायल गुल्ले रैकवार और कमलेश कुशवाहा को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। गुल्ले रैकवार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भर्ती कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cNIBjSF
Leave a Reply