ललितपुर में घर से पिस्टल चोरी:अलमारी से लाइसेंस और खाली मैगजीन भी गायब, 18 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज

ललितपुर के डोडाघाट तालाबपुरा मोहल्ले में आनंद कुमार लोधी के घर से एक पिस्टल चोरी हो गई है। यह घटना 15 सितंबर को सामने आई, लेकिन इसकी रिपोर्ट 3 अक्टूबर को कोतवाली सदर में दर्ज कराई गई। चोरी हुई पिस्टल के साथ उसका लाइसेंस और एक खाली मैगजीन भी गायब है। आनंद कुमार लोधी पुत्र खुवचन्द्र लोधी ने पुलिस को बताया कि उनकी पिस्टल का शस्त्र संख्या 240313445 है। इसका लाइसेंस संख्या 347/PS-LTP 2011 है, जो 21 नवंबर 2012 को जारी हुआ था और 24 अगस्त 2025 तक वैध है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पिस्टल 24 अगस्त 2023 को घर की अलमारी में रखी थी। 15 सितंबर 2023 को दोपहर करीब 2 बजे जब उन्होंने अलमारी खोली, तो पिस्टल वहां नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। घटना के 18 दिन बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आनंद कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि पिस्टल के गायब होने से उन्हें किसी अप्रिय घटना की आशंका है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द पिस्टल बरामद करने की अपील की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RkwA8TU