ललितपुर में किसान की खेत पर संदिग्ध मौत:परिजनों ने सांप के डसने से मौत की आशंका जताई
ललितपुर में शनिवार को खेत गए एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजन इसे सांप के डसने से हुई मौत बता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खिरिया बारी गांव निवासी 45 वर्षीय पवन पुत्र मनु सुबह खेत पर गए थे। कुछ देर बाद पड़ोसी किसान ने उन्हें खेत में अचेत अवस्था में देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन दोपहर करीब एक बजे पवन को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि पवन की मौत सांप के डसने से हुई है। वह खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पीछे एक पुत्र और एक पुत्री हैं। चार भाइयों और दो बहनों में पवन तीसरे नंबर पर थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3tSrghP
Leave a Reply