ललितपुर मंडी में किसानों की भीड़:अनाज बेचने आए ट्रैक्टरों से झांसी-ललितपुर मार्ग पर लगा लंबा जाम, यात्री परेशान
ललितपुर की गल्ला मंडी में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बारिश थमने के बाद किसान अपनी उर्द, मूंगफली और सोयाबीन की फसल बेचने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से मंडी पहुंचे। इससे झांसी-ललितपुर मार्ग पर मंडी के सामने भीषण जाम लग गया। ट्रैक्टरों की लंबी कतारों के कारण सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे। सूचना मिलने पर यातायात कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क के एक तरफ का जाम खुलवाकर यातायात सामान्य कराया।ललितपुर की नवीन गल्ला मंडी प्रदेश में राजस्व प्राप्ति के मामले में प्रति वर्ष दूसरे या तीसरे स्थान पर रहती है। यहां केवल ललितपुर ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के अशोकनगर, टीकमगढ़ और सागर जैसे जिलों से भी बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल बेचने आते हैं।वर्तमान में मंडी में उर्द, सोयाबीन और मूंगफली की आवक अधिक है। भारी संख्या में ट्रैक्टरों के आने से मंडी के बाहर झांसी-ललितपुर मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KW89Pba
Leave a Reply