ललितपुर एसपी ने रामनवमी, विजयदशमी सुरक्षा का जायजा लिया:नगर में पैदल गश्त कर व्यवस्थाएं परखीं, अधिकारियों को दिए निर्देश
ललितपुर पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने रामनवमी और विजयदशमी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार देर शाम नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की। उन्होंने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। गश्त के दौरान, एसपी ने प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, मंदिरों और दुर्गा पंडालों के आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर, एसपी ने राहगीरों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। एसपी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। उपजिलाधिकारी सदर ने जानकारी दी कि मूर्ति विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस अधीक्षक के साथ उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, सीओ सिटी अजय कुमार, अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र विश्वकर्मा और शहर कोतवाल अनुराग अवस्थी भी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9GTJt1k
Leave a Reply