लखीमपुर में सदर कोतवाल हेमंत राय निलंबित:कोचिंग में छात्रा से छेड़खानी मामले में लापरवाही पर कार्रवाई
लखीमपुर खीरी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मद्देनजर एसपी संकल्प शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है। सदर कोतवाल हेमंत राय को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कोचिंग में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के मामले में लापरवाही बरतने पर की गई है। शहर में लगातार कोचिंग संस्थानों के बाहर हुई वारदातों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। इन घटनाओं ने महिला सुरक्षा और ‘मिशन शक्ति’ जैसी योजनाओं के लिए भी चुनौती पेश की। 24 सितंबर को नईबस्ती स्थित एक लाइब्रेरी में छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया था। मंगलवार सुबह 9:20 बजे एक युवक ने लाइब्रेरी में घुसकर छात्रा को दबोचने का प्रयास किया। छात्रा के चीखने पर लाइब्रेरी संचालक ने तुरंत मदद कर उसे बचाया। आरोपी युवक ने खुद को छात्रा का दोस्त बताया था। संचालक ने उसे लाइब्रेरी से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद युवक कुछ देर तक लाइब्रेरी के बाहर घूमता रहा और फिर वहां से चला गया। यह पूरी घटना लाइब्रेरी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इससे पहले, 19 सितंबर को सदर कोतवाली के मोहल्ला रामनगर स्थित एक कोचिंग सेंटर पर हमला हुआ था। आधा दर्जन से अधिक हमलावर नीली बत्ती लगी बोलेरो से आए और जबरन अंदर घुसकर मारपीट की। विरोध करने पर दबंगों ने तलवार से कई लोगों पर हमला किया, जिसमें दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। कोचिंग संचालक ने कई लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। इसके अतिरिक्त, 1 सितंबर को कांग्रेस कार्यालय पर महिला मोर्चा द्वारा तोड़फोड़ के बाद मुकदमा दर्ज न होने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेसियों ने इस मामले में भी सदर कोतवाल पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PJcLQlq
Leave a Reply