लखीमपुर में शारदा नदी में समाया मकान, VIDEO:एक महीने में 41 घर बह गए, 119 में से अब सिर्फ 53 घर बचे

लखीमपुर खीरी जिले के विकास खंड बिजुआ में स्थित सिंघिया गांव शारदा नदी की कटान से विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गया है। गांव में 2024 में कुल 119 घर थे। पिछले साल 25 घर कटान की चपेट में आ गए। इस साल सितंबर से शुरू हुई कटान में अब तक 41 और घर नदी में समा चुके हैं। 21 सितंबर को एक ही दिन में 11 मकान, सड़कें और कई बिजली के खंभे नदी में बह गए। जिन परिवारों के घर नदी में समा गए, वे सड़क किनारे तिरपाल डालकर अपने बच्चों और मवेशियों के साथ रहने को मजबूर हैं। नदी का जलस्तर कम होने के बाद भी कटान जारी है। बेघर हुए परिवारों की स्थिति दयनीय है। महिलाएं और बच्चे खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। छोटे बच्चों के लिए दूध और दवाओं की कमी है। मवेशियों के लिए चारे का इंतजाम करना भी चुनौती बन गया है। बिजली के खंभे और तार नदी में बह जाने से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों को जंगली जानवरों के हमले का भी डर सता रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल राकेश शुक्ल स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और तहसील प्रशासन को नियमित रूप से जानकारी दे रहे हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर