लखीमपुर में दूध टैंकर-बाइक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत:जेबीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर हुआ हादसा, बच्चा और एक व्यक्ति घायल
लखीमपुर के शाहजहांपुर के पसगवां थाना क्षेत्र में शनिवार को जेबीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दूध के टैंकर और बाइक की टक्कर में एक दंपति की मौत हो गई। घटना में मृतक की पहचान किशुनपुर अजीत निवासी संतोष (40) और उनकी पत्नी निशा (35) के रूप में हुई है। बाइक पर उनके साथ भटपुरा थाना रोजा निवासी संजय और 2 वर्षीय बच्चा आयुष भी सवार थे। चारों मैगलगंज की ओर जा रहे थे। उदयपुर पुल के पास तेज रफ्तार दूध वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत पसगवां सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने संतोष और निशा को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दूध टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है। सेवा का जुनून टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply