लखीमपुर में तेंदुए के हमले में बच्ची की मौत:घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठाकर ले गया, एक किलोमीटर दूर शव मिला

लखीमपुर में तेंदुए के हमले में 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी तेंदुआ उसे उठाकर ले गया। परिजनों और ग्रामीणों ने देखा तो लाठी और डंडे लेकर शोर मचाते हुए पीछे भागे। करीब एक किलोमीटर दूर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है। पिंजरा लगाया जाएगा। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। घर के बाहर खेल रही थी बच्ची मामला दक्षिण खीरी वन प्रभाग के शारदानगर वन रेंज स्थित खम्भार खेड़ा गांव का है। यहां मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे गुड्डू खां की पुत्री अनाया घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल कर आया और बच्ची को गर्दन से दबोच लिया। इसके बाद उसे खेत की ओर ले जाने लगा। बच्ची की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर तेंदुए का पीछा करने लगे। चेहरे और शरीर पर गंभीर पंजे के निशान थे करीब 1 किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में बच्ची लहूलुहान हालत में मिली। बच्ची के चेहरे और शरीर पर गंभीर पंजे के निशान थे। घटना की जानकारी मिलते ही महेवागंज चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। बाइक से चौकी इंचार्ज ने बच्ची को पहुंचाया अस्पताल उन्होंने गंभीर रूप से घायल बच्ची को बिना एंबुलेंस का इंतजार किए पुलिस टीम की बाइक से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार, गुड्डू खां का घर गांव के बाहर खेत के किनारे बना हुआ है। यहां अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही रहती है। इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। पिंजरा लगाकर बच्ची को पकड़ा जाएगा इस घटना के बाद इलाके में ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। रेंजर अभय कुमार मल्ल ने बताया– तेंदुआ बच्ची को घर से उठा ले गया था। वन विभाग की टीम लगातार कॉम्बिंग कर रही है। जल्द ही पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाएगा। ———————————— ये खबर भी पढ़ें मालिक को बचाने के लिए कोबरा से लड़ा डॉगी…VIDEO, मिर्जापुर में जबड़े में दबाकर बाहर ले गया यूपी के मिर्जापुर में मालिक और उनके परिवार को बचाने के लिए जर्मन शेफर्ड डॉग ‘बादल’ कोबरा से भिड़ गया। कोबरा को जबड़े में जकड़ कर घसीटते हुए घर के बाहर ले गया। कई बार जमीन पर पटका। 15 मिनट तक दोनों के बीच घमासान चलता रहा। इस दौरान कोबरा ने तीन बार उसे डसा। इस लड़ाई में पहले सांप और फिर बादल की भी मौत हो गई। दोनों की लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है। मालिक राणा सिंह ने बताया, ‘मैं सोमवार को परिवार के साथ घर के अंदर था। पूरी खबर पढ़ें

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7Vce3KH