लखीमपुर में जंगली जानवर के हमले में युवक की मौत:खेत में चारा लेने गया था, अधखाया शव मिला, ग्रामीण बोले- तेंदुआ था

लखीमपुर में जंगली जानवर के हमले में एक युवक की मौत हो गई। युवक का अधखाया शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। ग्रामीणों का दावा है कि युवक पर तेंदुए ने हमला किया था। पंडितपुरवा गांव निवासी पैकरमा के 35 वर्षीय पुत्र मन्नालाल रविवार सुबह करीब सात बजे मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गया था। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों और गांव वालों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान लोकईपुरवा निवासी शंकर के गन्ने के खेत में मन्नालाल का अधखाया शव मिला। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों का कहना है कि युवक को तेंदुए ने मारा है, हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5WV0IEF