लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत:दूसरा घायल, पलिया-भीरा मार्ग पर स्थित शारदा पुल हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस

लखीमपुर खीरी में रविवार को सड़क हादसे में दो बाइक सवारों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना आज दोपहर लगभग एक बजे की है। दो बाइक सवार युवक पलिया से भीरा की ओर जा रहे थे। शारदा पुल पर पहुंचते ही सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि टक्कर मारने वाली एक कार थी। घटन होते ही कार सवार कार लेकर पलिया की तरफ भाग गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पलिया सीएचसी भेजा। खबर लगते ही पलिया एसडीएम डाॅ अवनीश कुमार भी मौके पर पहुंच गये। एसडीएम ने बताया कि घटना में शामिल कार का पता लगाया जा रहा है। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार दर्दनाक हादसे में मृतक की‌ पहचान सेब खान पुत्र असलम, निवासी ग्राम गहलुईया, कोतवाली‌ पूरनपुर, जिला पीलीभीत के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुआ फरहान‌ खान पुत्र अनीस बेग भी मृतक के ही गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक पलिया क्षेत्र के ग्राम फरसैया टांडा में आयोजित दंगल देखने के लिए आए हुए थे, जो आज अपने घर वापस‌ जा रहे थे। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। परिजनों के आने के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के‌ लिए जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डाॅ भारत सिंह ने बताया कि घायल की हालत काफी नाजुक है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ELSogKz