लखीमपुर खीरी के युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौत:सीतापुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम, घटना से गहरे सदमे में परिवार

लखीमपुर खीरी में कस्ता क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 32 वर्षीय रजनीश पाल की ट्रैक्टर पलटने से मृत्यु हो गई। यह हादसा शनिवार दोपहर सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र में पिरई पुलिया के पास हुआ। रजनीश गन्ना बेचने सीतापुर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे रजनीश पाल अपने गन्ना भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुतलुपुर निवासी नियात मोहम्मद और बांस ताली निवासी अवनीश के साथ मुड़ा महजीद गांव जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उनका ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर की सीट में फंसकर रजनीश पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ मौजूद नियात मोहम्मद और अवनीश को कोई चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए। स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रजनीश को ट्रैक्टर से बाहर निकाला और एक निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार शाम रजनीश पाल ने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार में शोक छा गया। मृतक रजनीश अपने पिता नत्थू लाल के दो बेटों में बड़े थे। उनका एक छोटा भाई जगदीश है। रजनीश पाल अपने पीछे पत्नी नीलम देवी, 13 वर्षीय पुत्री नीशू और 10 वर्षीय पुत्र अनिकेत को छोड़ गए हैं। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GZ28b64