लखीमपुर के निर्मल नगर में किशोरी का शव मिला:मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई करती थी, पुलिस जांच में जुटी

लखीमपुर सदर ब्लॉक के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला के निर्मल नगर में एक किशोरी का शव उसके किराए के मकान में फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 15 वर्षीय साक्षी उर्फ महामाया के रूप में हुई है, जो कृषक समाज बालिका इंटर कॉलेज में दसवीं की छात्रा थी। वह पिछले करीब 13 वर्षों से अपने मामा उत्तम मिश्रा के साथ लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के निर्मल नगर स्थित आलोक गुप्ता के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। किशोरी के पिता अतुल नारायण तिवारी, जो सिंगावर के रहने वाले हैं, अतुल ने बताया उनकी पुत्री जब करीब 2 वर्ष की थी तभी थी से वह अपने मामा उत्तम मिश्रा जो कि पेसे से ड्राइवर हैं उनके ही घर पर रह रही थी। आज 5 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे उत्तम मिश्रा और नाबालिग के पिता अतुल ने बताया कि उनकी बेटी ने 4 अक्टूबर की रात को अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सेठ घाट चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके। हादसे के वक्त किशोरी घर पर अकेली थी। मकान मालिक आलोक गुप्ता ने बताया कि वह अपनी पत्नी को दवाई दिलाने के लिए जिला अस्पताल गए हुए थे। उनके छोटे बच्चे घर पर थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ws53fgD