लखनऊ से करें अंडमान निकोबार की सैर:जहां बंद हुए सावरकर, उस जेल की सैर कराएगा IRCTC, हवाई पैकेज 57 हजार से शुरू
लखनऊ से हवाई यात्रा से अंडमान निकोबार घूमने का ऑफर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) लाया है। यात्रियों की मांग पर यह हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। 6 रात और 7 दिन का टूर पैकेज 12 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025 तक आयोजित होगा, जो पर्यटकों को अंडमान के खूबसूरत समुद्र तटों और ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराएगा। ऐतिहासिक जेल की कर सकेंगे सैर IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक फ्लाइट की व्यवस्था की गई है, जिसमें कोलकाता एयरपोर्ट पर हॉल्ट होगा। ठहरने और भोजन की सुविधा तीन सितारा होटल में उपलब्ध होगी। यात्रा के दौरान पर्यटक सेलुलर जेल भी जा सकेंगे। जहां पर विनायक दामोदर सावरकर जेल में अंग्रेजों द्वारा बंद किए गए थे। इसके साथ ही अंडमान के प्रमुख आकर्षणों का भ्रमण करेंगे, जिनमें पोर्ट ब्लेयर, कॉर्बिन्स कोव बीच, लाइट एंड साउंड शो, रॉस द्वीप और उत्तरी खाड़ी द्वीप सहित अन्य हैं। इसके साथ ही काला पत्थर समुद्र तट और विश्व प्रसिद्ध राधा नगर समुद्र तट, नील द्वीप लखमनपुर समुद्र तट, प्राकृतिक पुल और भरतपुर समुद्र तट भी पर्यटक जाएंगे। 57 हजार रुपए से शुरू पैकेज पैकेज अलग-अलग क्लास के लिए है। इसमें ₹76,500 प्रति व्यक्ति, दो व्यक्ति (एक साथ ठहरने पर): ₹63,000 प्रति व्यक्ति, तीन व्यक्ति (एक साथ ठहरने पर): ₹62,400 प्रति व्यक्ति,बच्चे (माता-पिता के साथ): ₹57,700/- (बेड के साथ), ₹54,100 (बिना बेड के) पैकेज का मूल्य है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग यह टूर पैकेज “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर उपलब्ध है। बुकिंग के लिए पर्यटक IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में IRCTC कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। सीटें सीमित होने के कारण जल्द से जल्द बुकिंग की सलाह दी जाती है। संपर्क के लिए लखनऊ में 8287930911, 9236391911, 8287930902 और कानपुर में 9415042930 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QElshOv
Leave a Reply