लखनऊ में NCC कैडेट्स का विशेष कैम्प लगा:553 कैडेट्स ने लिया हिस्सा, पहली बार पैरासेलिंग कराई गई, डिजास्टर मैनेजमेंट की शिक्षा दी गई

लखनऊ कैंट में प्रदेशभर से एनसीसी कैडेट्स का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कैम्प में छात्रों को आपदा प्रबंधन से लेकर स्टार्टअप तक की जानकारी दी गई। कैम्प में एनसीसी कैडेट्स को एसडीआरएफ टीम द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट, सीपीआर और आपातकालीन सहायता तकनीक की ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर कैडेट्स को सेना के अनुशासित जीवन का अनुभव कराने के साथ-साथ पहली बार पैरासेलिंग का अवसर भी दिया गया जिसने छात्रों में उत्साह भर दिया। कैप्टन विजय सिंह ने बताया कि “कैम्प में पहली बार लगभग 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स को पैरासेलिंग कराई गई। सूबेदार मेजर अरविंद ने कहा कि शिविर के दौरान स्टार्टअप वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने छात्रों को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में अवसरों की जानकारी दी। जिससे उनमें आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास हुआ। कैम्प का उद्देश्य है युवाओं में राष्ट्रसेवा, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करना था। एनसीसी कैडेट शिवम शर्मा ने बताया कि इस कैम्प में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। सेना के जवानों के साथ रहकर उनके अनुशासन, कठिन प्रशिक्षण और समर्पण को करीब से देखने का अवसर मिला, जो जीवनभर याद रहेगा। विभिन्न गतिविधियों और ट्रेनिंग के माध्यम से छात्रों में न केवल सैन्य कौशल का विकास हुआ, बल्कि उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व की दिशा में भी प्रेरणा मिली।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZxOrfPv