लखनऊ में 50 फीट का रावण का पुतला बनाया:ऐशबाग रामलीला मैदान में दहन होगा, लखनऊ डीएम निरीक्षण के लिए पहुंचे
लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। राम लीला मंचन के बाद पुतला दहन और इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस बार तैयार किए गए रावण को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। आयोजकों ने बताया कि रावण पूरी तरह से तैयार है और उसकी ऊंचाई पिछले साल से ज्यादा रखी गई है। रावण दहन के साथ ही ऐशबाग मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। फिलहाल रामलीला का मंचन रोज हो रहा है। डीएम का निरीक्षण, सुरक्षा पर जोर जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को ऐशबाग रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। ज्वाइंट सीपी के साथ उन्होंने ड्यूटी पॉइंट्स की समीक्षा कर टीमों को जिम्मेदारी सौंपी। परंपरा और भव्यता का संगम ऐशबाग की रामलीला को लखनऊ की ऐतिहासिक परंपरा माना जाता है। हर साल यहां दशहरे पर विशाल भीड़ जुटती है। इस बार 50 फीट ऊंचे रावण दहन से इसकी भव्यता और बढ़ने वाली है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tAUzBNl
Leave a Reply