लखनऊ में 4 लाख की आबादी बिजली कटौती से प्रभावित:मरम्मत के चलते बंद रहेंगे फीडर, जानिए किन इलाकों में नहीं आएगी बिजली
राजधानी में मंगलवार को इंदिरानगर, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, जानकीपुरम, पुरनिया, अहिबरनपुर, सआदतगंज, ठाकुरगंज सहित कई इलाको में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान ट्रांसफार्मर व फीडर में मरम्मत कार्य और पेड़ों की छंटाई की जाएगी। इससे करीब 4 लाख आबादी प्रभावित होगी। मेंटीनेंस काम के चलते बंद रहे बिजली इंदिरानगर सेक्टर-14 न्यू उपकेंद्र और अमराई गांव उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे अमराई गांव, जरहरा, तकरोही, गायत्री मार्केट, हरिहर नगर सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे अलीशा नगर, शिव विहार कॉलोनी, सेक्टर-जी सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। आईआईएम रोड उपकेंद्र दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे आईआईएम रोड, रायपुर, कृष्णा कॉलोनी, मधुवन विहार, महर्षि नगर, यादव पुरवा, भरतकुंड मंदिर, बालाजी एन्क्लेव, मधुपुरम सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। इन इलाकों में भी कटौती पुरनिया और गोयल चौराहा उपकेंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे सेक्टर-सी, डी, एल, सेक्टर-ओ, आई, जे.ए.जी. कॉलोनी, सेक्टर-एल, एम सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। अहिबरनपुर उपकेंद्र के आदर्शपुरम सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। भीखमपुर उपकेंद्र के निशातगंज, पेपर मिल कॉलोनी प्रभावित रहेगा। अपट्रॉन उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगा। इससे भवानीगंज, टिकैतगंज, एलडीए कॉलोनी सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। रेजीडेंसी उपकेंद्र दिन में आधे घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply