लखनऊ में 3.67 लाख का मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त:13 नमूने जांच के लिए भेजे गए; 910 किलो बेसन और 330 तेल खराब मिला
नवरात्र से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 13 नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। लखनऊ जिला की समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ कि बेकरी, स्वीट शॉप, होटल और कैफे को एफएसएसएआई मानकों के अनुरूप ईट राइट सर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। मिलावटी खाद्य पदार्थ पर बड़ी कार्रवाई नवरात्र पर्व से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा कसते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कुल 2706 लीटर/किलोग्राम खाद्य पदार्थ जब्त किए गए जिनकी अनुमानित कीमत ₹3,67,792 है। जब्त सामग्री का विवरण काकोरी स्थित किसान इंडिया प्लस से 1328 लीटर सरसों का तेल (₹2,39,040) और 28 लीटर राइस ब्रान ऑयल (₹3,640) जब्त किया गया।बेस्ट प्राइस (वालमार्ट) सुशांत गोल्फ सिटी से 110 लीटर मल्टीसोर्स एडिबल ऑयल (₹38,295) और 910 किलो अग्रेनिक बेसन (₹42,817) सीज किया गया। शिव ट्रेडर्स, एवरेडी चौराहा से 330 लीटर डबल सिक्का ब्रांड राइस ब्रान तेल (₹44,000) जब्त किया गया।अन्य प्रतिष्ठानों से भी बेसन, घी, पनीर, मिश्री और खोया के नमूने लिए गए। 13 नमूने जांच को भेजे कार्रवाई के दौरान कुल 13 नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलास्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) की अध्यक्षता में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II और औषधि निरीक्षक ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया। समिति को एफएसएसएआई द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रतिष्ठानों को ईट राइट से प्रमाणित कराने का निर्देश अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शहर में संचालित सभी बेकरी, स्वीट शॉप, होटल, कैफे और रेस्टोरेंट को एफएसएसएआई के मानकों का पालन सुनिश्चित करते हुए ईट राइट प्रमाणन कराना होगा और उसे प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित भी करना होगा। विभागों को सख्त निगरानी के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी, पूर्ति अधिकारी, दुग्ध विकास अधिकारी, मंडी समिति सचिव और औषधि निरीक्षक को आदेश दिए गए कि उनके विभागों के अंतर्गत आने वाले सभी कारोबारियों को 100 प्रतिशत खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण के दायरे में लाया जाए। अस्पतालों और संस्थानों को सम्मान बैठक में लॉरी हॉस्पिटल की शालिनी श्रीवास्तव, बलरामपुर अस्पताल के ओमप्रकाश यादव, मेदांता अस्पताल के डॉ. कपिल यादव, अपोलो हॉस्पिटल के बलवंत, लखनऊ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. जायसवाल और सीआरपीएफ के अनुराग सिंह को ‘ईट राइट कैंपस’ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hzURT1W
Leave a Reply