लखनऊ में 17 विभाग मिलकर चलाएंगे दस्तक अभियान:5 अक्टूबर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का होगा आगाज, डोर टू डोर चलेगा कंपैन
लखनऊ में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। 31 अक्टूबर 2025 तक इस अभियान को संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलेगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने संचारी रोगों के हॉट स्पॉट क्षेत्रों की जानकारी ली। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के सहयोग से जोनवार हॉट स्पॉट मैपिंग की गई है। जिनमें नगर निगम के जोन 4, 5 और 6 वर्तमान में संवेदनशील हैं। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को किया कि जोनवार स्थित मेडिकल फैसिलिटी को चिन्हित कर वहां संचारी रोगों के लिए अलग से बेड आरक्षित किए जाएं। हर अस्पताल में 10 बेड रिजर्व करने के दिए निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि नगर निगम के सभी जोनों की चिकित्सा इकाइयों में 10-10 बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी सीएचसी में पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग किट उपलब्ध रहें और यह आकलन किया जाए कि शासकीय और निजी अस्पतालों को मिलाकर प्रतिदिन कितने टेस्ट किए जा सकते हैं। बैठक में फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव की समीक्षा भी की गई। नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 110 हैंड मशीनों और 60 बड़ी मशीनों से जोनवार छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नगर निगम के जोनल अफसर, ईओ नगर पंचायत एवं खंड विकास अधिकारियों को अपने क्षेत्र का रोस्टर बनाकर अभियान को प्रभावी बनाएं। डोर टू डोर चलेगा कंपैन विशेष अभियान के दौरान जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जबकि दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (ILI), क्षय रोग, कुष्ठ, फाइलेरिया, काला-आजार के लक्षणयुक्त व्यक्तियों और कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगी। खोजे गए व्यक्तियों का डाटा ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और परिवारों को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) के बारे में जानकारी दी जाएगी। ये भी रहे मौजूद बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एनबी सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. गोपीलाल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव, सभी शहरी और ग्रामीण सीएचसी प्रतिनिधि और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अभियान में ये विभाग मिलकर करेंगे काम स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर विकास, पंचायती राज, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, कृषि, शिक्षा, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, पशुपालन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सूचना एवं जनसंपर्क, राज्य कर विभाग, नमामी गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और उद्यान विभाग इस अभियान में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहेंगे
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XLcGP58
Leave a Reply