लखनऊ में 10 चौराहे होंगे बाल भिक्षावृत्ति मुक्त:दूसरा चरण आज से शुरू, शिकायत पर तत्काल हो रहा रेस्क्यू
लखनऊ को बाल भिक्षावृत्ति मुक्त’ बनाने के अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है। इस चरण में शहर के 10 प्रमुख बाजारों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने पत्रकारपुरम मार्केट पहुंचकर व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों और अभियान टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि इन बाजारों में अपर नगर मजिस्ट्रेट, स्वयंसेवी संगठन, व्यापार मंडल और निगरानी टीमें मिलकर संयुक्त अभियान चलाएंगी। सभी बाजारों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। उन्होंने पत्रकारपुरम व्यापार मंडल से सहयोग मांगते हुए दुकानदारों को भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहन न देने और ग्राहकों को जागरूक करने का अनुरोध किया। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र भी बैठक में मौजूद रहे। व्हाट्सएप समूह से तत्काल रेस्क्यू अभियान को गति देने के लिए जिलाधिकारी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ सचिन वर्मा को एक व्हाट्सएप समूह बनाने का निर्देश दिया। इस समूह में व्यापार मंडल, नोडल अधिकारी और रेस्क्यू टीमें शामिल होंगी। व्यापार मंडलों को निर्देश दिया गया है कि बाल भिक्षावृत्ति दिखने पर तुरंत फोटो और लोकेशन समूह पर साझा करें, ताकि रेस्क्यू टीम त्वरित कार्रवाई कर सके। परिजनों पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी बैठक के दौरान निगरानी टीम ने पत्रकारपुरम मार्केट से 3 बच्चों को रेस्क्यू किया। पता चला कि उनके परिजन बच्चों को भिक्षावृत्ति के लिए बाजार में छोड़ते हैं। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को परिजनों की काउंसलिंग करने और दोबारा ऐसी स्थिति में विधिक कार्रवाई की चेतावनी देने का निर्देश दिया। फुटपाथ अतिक्रमण पर भी कार्रवाई पत्रकारपुरम व्यापार मंडल ने फुटपाथों पर अतिक्रमण की समस्या उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को जोनल अधिकारी, एसीपी और चौकी इंचार्ज की संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने का निर्देश दिया। ये 10 चौराहे चिन्हित अभियान के लिए चिह्नित बाजारों में जनपद मार्केट, हजरतगंज, पत्रकारपुरम, भूतनाथ, अमीनाबाद, लेखराज, बंगला बाजार, कपूरथला, गोल मार्केट/निशात गंज और चारबाग मार्केट शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले छह माह से चल रहे अभियान के पहले चरण में काफी सफलता मिली है। अब दूसरे चरण में सभी के सहयोग से लखनऊ को पूरी तरह बाल भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का लक्ष्य है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vF8kHXS
Leave a Reply