लखनऊ में स्वदेशी अपनाओ अभियान की बैठक:सपना गोयल ने भारतीय उत्पादों के उपयोग का आह्वान किया
लखनऊ के चिनहट स्थित सनातन धाम लॉन में ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति द्वारा एक आध्यात्मिक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल के नेतृत्व में यह बैठक ‘स्वदेशी अपनाओ अभियान’ के तहत संपन्न हुई। इस अवसर पर सपना गोयल ने भारतीय पर्वों पर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से इस दीपावली गाय के गोबर से बनी लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं को खरीदने की प्रेरणा दी। साथ ही, महिलाओं से भारतीय पारंपरिक वेशभूषा अपनाने का भी आग्रह किया गया। स्वदेशी विचारधारा राष्ट्रवाद और आध्यात्म से जुड़ती है गोयल ने जोर देकर कहा कि स्वदेशी केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो राष्ट्रवाद और आध्यात्म से जुड़ती है। उन्होंने बताया कि यह न केवल संस्कार देती है, बल्कि राष्ट्र प्रथम के मंत्र को भी जीवंत करती है। कार्यक्रम में ‘सेल्फी विद स्वदेशी’ मुहिम की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी ही असली ब्रांड है, जिस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। इस आयोजन के दौरान जरूरतमंद बहनों को साड़ियां और मिट्टी के दीये भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ना था।सपना गोयल ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक जागरण है। इसका लक्ष्य भारतीय जनमानस को स्वदेशी, संस्कृति और संतों की परंपरा से जोड़ना है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jKFgWoO
Leave a Reply