लखनऊ में साइबर ठगों ने तीन को ठगा:झांसा देकर अलग-अलग मामलों में ट्रांसफर करवाए लाखों रुपए
लखनऊ में साइबर जल में तीन अलग-अलग थाना अंतर्गत आने वाले इलाकों में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को अपना शिकार बनाया। जालसाजों ने अपने आप को बैंक कर्मी और सेना का अधिकारी बनकर झांसे में लिया। और 5 लाख से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करवा ली। ठगी का एहसास होने के बाद आशियाना मद्देगंज और बीबीडी थाने में पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज करवाया है। बैंक अधिकारी बनकर ₹5 लाख की ठगी लौलई हासेमऊ निवासी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को अरविन्द राय PNB बैंक अधिकारी बताया और APP से जुड़ी समस्या का समाधान देने का भरोसा दिलाया। इसके बाद उसने पीड़ित से खाता संख्या और क्रेडिट कार्ड नंबर लेकर तीन बार में कुल ₹5 लाख रुपए खाते से निकाल लिए। जब खाते में देखा तो ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में साइबर थाने और चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सेना अधिकारी बनकर ₹45,995 की ठगी डालीगंज निवासी जिलफ फातिमा ने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को बलविंदर सिंह, सेना अधिकारी बताते हुए वाट्सएप पर फर्जी दस्तावेज भेजे और किराए पर मकान लेने के नाम पर भरोसा दिलाया। बाद में फर्जी रिफंड के बहाने UPI ट्रांजैक्शन से ₹45,995 मंगवाए और फिर नंबर ब्लॉक कर दिया। शिकायत मद्देगंज थाने में दर्ज की गई है। रिश्तेदार बताकर QR कोड स्कैन से ₹45,000 की ठगी पवनपुरी देवीखेड़ा निवासी वर्षा चौरसिया ने बताया कि किसी ने खुद को रिश्तेदार का परिचित बताकर कॉल किया और कहा कि ₹45,000 उसके अकाउंट में गलती से चला गया है। उसने पीड़िता से QR कोड स्कैन कर पैसे लौटाने को कहा। बिना जांच किए, वर्षा ने ₹45,000 भेज दिए। शिकायत आशियाना थाने में दर्ज है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/At0Erik
Leave a Reply