लखनऊ में सर्वे करने गई टीम पर हमला:लेखपाल को बुरी तरह पीटा, भाई को तालाब में डुबोया, भागते समय की फायरिंग
लखनऊ के मड़ियांव इलाके में सदर तहसील क्षेत्र में रविवार को एग्री स्टैग क्रॉप सर्वे करने गए लेखपाल और उनकी टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि सर्वे का विरोध कर रहे दबंगों ने सरकारी अभिलेख फाड़ दिए और लेखपाल के भाई को तालाब में डुबोकर हत्या की कोशिश की। विरोध करने पर लेखपाल को भी गंभीर चोटें आईं। टीम के भागने के दौरान आरोपितों ने फायरिंग भी की। सीतापुर जिले के रौरापुर गांव निवासी आनंद श्रीवास्तव तहसील सदर, लखनऊ में लेखपाल पद पर तैनात हैं। रविवार को वह अपने भाई सौरभ श्रीवास्तव और सहयोगी विनय कुमार वाजपेयी के साथ ग्राम गजराहार और ग्राम छैला की सीमा पर एग्री स्टैग क्रॉप सर्वे का काम करने पहुंचे थे। इसी दौरान घैला गांव के भूरिया, रेहान, फुरखान समेत कई लोगों ने टीम को रोककर अभद्रता शुरू कर दी। भाई को तालाब में डुबोया, भागते समय फायरिंग की लेखपाल ने जब खुद का परिचय सरकारी कर्मचारी के तौर पर दिया और सर्वे की जानकारी दी, तो आरोपी और भड़क उठे। उन्होंने सरकारी अभिलेख फाड़ दिए और सौरभ श्रीवास्तव को तालाब में डुबोकर मारने का प्रयास किया। भाई को बचाने पहुंचे आनंद श्रीवास्तव को भी बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित लेखपाल के मुताबिक, किसी तरह जान बचाकर टीम वहां से भागी। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की। हमले के बाद प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले एग्री स्टैग सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा पहुंची है। मामले में इंस्पेक्टर मड़ियांव का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0fTGkyh
Leave a Reply