लखनऊ में सड़क हादसे में बीएससी छात्र की मौत:दोस्तों के साथ होटल गया था खाना खाने, यू-टर्न ले रहे ट्रक में जा घुसी कार

लखनऊ के अयोध्या रोड पर रविवार तड़के के भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। तीनों दोस्त होटल से खाना खाने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। खदरा निवासी राहुल वर्मा (25) अपने दोस्तों अभिषेक और रज़ी के साथ दोस्त की बर्थडे में गया था। भाई अमित वर्मा ने बताया कि पोलो कार से कालिका हवेली होटल से लौट रहे थे। रविवार तड़के लगभग 4 बजे, उनकी कार तेज रफ्तार में यू टर्न मार रहे ट्रक (UP41 BT 4191) से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह ट्रक के अंदर जा घुसा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों घायलों को बाहर निकाला और लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बीएससी छात्र राहुल वर्मा की मौत हो गई। बाकी दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। राहुल, सुशीलादेवी कॉलेज, संडीला में बीएससी का छात्र था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/93rWCHU