लखनऊ में सड़क पर शव रख हंगामा:परिजन-पुलिस में झड़प, तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से देवर-भाभी की मौत हुई थी
लखनऊ में डालीगंज चौराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बुधवार रात स्कूटी सवार देवर-भाभी को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। नाराज परिजनों ने गुरुवार को हैदरगंज चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन 50 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी वाजिब मांगों को अनसुना किया। पुलिस जबरन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगी। इस दौरान लोगों को चोट आई। परिजन शव को लेकर चौराहे पर बैठे हुए हैं। पहले 3 तस्वीरें देखिए… 1 बजे पोस्टमॉर्टम हाउस से शव लेकर निकले परिजन करीब एक बजे पोस्टमॉर्टम हाउस से शव लेकर बाजारखाला स्थित पुराना जोशी टोला घर पहुंचे। यहां पुलिस की निगरानी में शवों को अंतिम यात्रा के लिए तैयार किया गया। यहां से परिजन शव लेकर निकले और करीब 3 बजे हैदरगंज चौराहे पर पहुंचे। एक साथ दो शव को देखकर के इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई। नाराज लोगों ने चौराहे पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। मौके पर वजीरगंज, खाला बाजार, चौक, ठाकुरगंज, तालकटोरा और सहादतगंज थाने की पुलिस पहुंची। इसके साथ बाजार खाला एसीपी वीरेंद्र विक्रम सिंह समेत एसीपी ट्रैफिक भी पहुंचे। पुलिस ने बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन 50 लाख रुपए मुआवजे और एक सरकारी नौकरी की मांग पर अड़ हुए है। मौके पर गहमागहमी का माहौल है। मृतकों की पहचान बाजारखाला क्षेत्र के पुराने जोशी टोला निवासी गगन जोशी (25) और उनकी भाभी रेखा जोशी (32) के रूप में हुई है। गगन जोशी पेशे से पुरोहित थे। बुधवार शाम वे अपनी भाभी रेखा के साथ डालीगंज अस्पताल में भर्ती भांजी को खाना देने जा रहे थे, तभी रेलवे छत्ते के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों डंफर के पिछले पहिए की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने हैदरगंज चौराहे पर दोनों शवों को रखकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर एसीपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खबर अपडेट की जा रही है…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/W5EAFIy
Leave a Reply