लखनऊ में लुटेरा गुरुसेवक एनकाउंटर में ढेर:एक किमी दौड़ाकर मारी गोली; सीतापुर और शाहजहांपुर में की थीं हत्याएं; 1 लाख का इनाम था
लखनऊ में पुलिस ने 1 लाख के इनामी लुटेरे को मार गिराया है। मृतक की शिनाख्त गुरुसेवक पुत्र बलिंद्र के रूप में हुई। उसकी उम्र 29 साल और वह शाहजहांपुर के पटाई पुवायां का रहने वाला था। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह ने गुरुसेवक पर एक लाख का इनाम रखा था। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 8 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, गुरुसेवक ने बीते दिनों उन्नाव के ड्राइवर योगेश पाल और शाहजहांपुर के पुवायां में ड्राइवर अवनीश दीक्षित की हत्या कर कार लूट ली थी। उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी थी। देर शाम सूचना मिली कि गुरु सेवक आगरा एक्सप्रेस-वे पर मौजूद है। वह भागने की फिराक में है। एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट की सर्विस लेन पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। लेकिन उसने कार की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने करीब एक किमी उसका पीछा किया। तभी गुरुसेवक ने पुलिस पर फायरिंग की। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस की गाड़ी पर भी बुलेट लगी। जवाबी कार्रवाई में गुरुसेवक गोली लगने से ढेर हो गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। उसके पास से 38 बोर की रिवॉल्वर, पिस्टल, कारतूस, खोखा और शाहजहांपुर में लूटी गई कार बरामद हुई है। देखिए 3 तस्वीरें… कैसे हुआ एनकाउंटर, डीसीपी ने बताया डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, रविवार शाम को पारा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि उन्नाव निवासी कैब ड्राइवर योगेश पाल की सीतापुर और शाहजहांपुर के पुवायां में अवनीश दीक्षित की हत्या करके कार लूटने वाले बदमाश हरदोई या सीतापुर रोड की ओर से भागने वाले हैं। इस पर पुलिस ने पारा थाना क्षेत्र में जीरो प्वाइंट के पास और आउटर रिंग रोड कट पर चेकिंग शुरू की। थोड़ी देर बाद एक कार जीरो प्वाइंट पर पहुंची। पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया, तो कार तेजी से आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर भागने लगी। पुलिस ने कार का एक किलोमीटर पीछा किया। तब तक सामने से पुलिस की दूसरी टीम आ गई। इस पर कार बैक होने लगी, लेकिन फंस गई। इस पर कार सड़क के किनारे खड़ी करके उसमें सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश गिर गया। दूसरा फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घायल बदमाश को मौके पर जाकर देखा गया, तो उसकी पहचान गुरुसेवक पुत्र बलिंद्र निवासी पटाई पुवायां शाहजहांपुर के रूप में हुई। उसे इलाज हेतु सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया गया। दो पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रूफ जाकेट में लगी गोली बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। क्राइम ब्रांच प्रभारी और मड़ियावा शिवानंद मिश्रा और हेड कॉन्स्टेबल अतुल कुमार के बुलेट प्रूफ जाकेट में गोली लगी। एक गोली पुलिस की गाड़ी पर भी लगी। बदमाश के सीने में एक गोली है। अब जानिए कैसे पुलिस की रडार पर आया गैंग… एक आरोपी के पैर में लगी थी गोली उन्नाव के बांगरमऊ निवासी योगेश पाल (27) लखनऊ के पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर बादलखेड़ा में रहते थे। वह 29 सितंबर की शाम करीब छह बजे ओला बुकिंग पर कार लेकर सीतापुर के लिए निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने अगले दिन पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि योगेश ने 29 सितंबर की रात करीब 9 बजे पत्नी बंदना से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था। 3 अक्टूबर सुबह उनका शव सीतापुर में मिला था। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की थी। शुक्रवार देर रात योगेश की हत्या में शामिल बदमाश पिहानी हरदोई निवासी अजय सिंह उर्फ अमरजीत की पारा इलाके के मौदा मोड़ के पास पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। पैर में गोली लगने के बाद वह पकड़ा गया था। उसका साथी गुरुसेवक मौके से फरार हो गया था। शाहजहांपुर में ट्रैवलर चालक की हत्या करके लूट कर चुके पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश जय सिंह उर्फ अमरजीत ने गुरुसेवक और अन्य सदस्यों के बारे में बताया था। उसने बताया था कि गुरुसेवक और अन्य साथियों के साथ मिलकर शाहजहांपुर के पुवायां में 6 अक्टूबर की शाम ड्राइवर अवनीश दीक्षित की हत्या करके कार लूट ली थी। यह जानकारी मिलने पर पूरा गैंग पुलिस की रडार पर आ गया था। आज सुबह पारा थाना क्षेत्र के जागर्स पार्क के पास से इनका एक अन्य साथी बरहुआ थाना मल्लावा, जनपद हरदोई निवासी विकास कुमार पुत्र रूपनारायण कनौजिया पकड़ा गया था। 238 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया
राज्य सरकार के अनुसार, मार्च 2017 से जुलाई 2025 तक यूपी पुलिस ने 238 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। इस दौरान 14,000 से अधिक पुलिस एनकाउंटर हुए, जिनमें 30,000 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हुए और 9,000 से अधिक को गोली मारी गई। ———— यह खबर भी पढ़िए… लखनऊ में संदिग्ध हालत में मिला राजगीर का शव:पिछले साल हुई थी शादी, 15 दिन पहले बना था पिता बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक राजगीर मिस्त्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान जतिन (27) के रूप में हुई है, जिसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lFrNYRc
Leave a Reply