लखनऊ में रोड एक्सीडेंट में नीट छात्रा की मौत:दोस्त के साथ कोचिंग से लौट रही थी, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में रोड एक्सीडेंट में नीट की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने पीछे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। रेवती बलिया निवासी सुषमा यादव (18) पुत्री कन्हैया यादव लखनऊ के हनीमैन स्थित निजी हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। सोमवार दोपहर करीब दो बजे अपने दोस्त ईशांत के साथ बाइक से जा रही थी। सबमिट बिल्डिंग के पास पीछे से आई तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सुषमा को मृत घोषित कर दिया। जबकि ईशांत का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply