लखनऊ में युवती की इंस्टाग्राम आईडी बनाई:फोटो वायरल की, फोन मिलाकर दी धमकी, पीड़िता ने दर्ज करवाई FIR

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर दो वर्षों से उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील गानों के साथ स्टोरी पोस्ट की जा रही थी। परिवार की ओर से जब इसका विरोध किया गया और पुलिस से शिकायत की गई, तो अचानक आईडी का नाम बदल दिया गया और सारा डेटा हटा दिया गया। रात आया कॉल आरोपी बोला, ‘जो करना है कर लो’ पीड़िता के भाई विनय कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को “Pooja-rawat” नाम की एक फेक इंस्टाग्राम आईडी से उनकी बहन की एडिटेड फोटो के साथ अश्लील स्टोरी पोस्ट की गई। इसके बाद 29 सितंबर की रात 11:04 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। जब इस नंबर पर बात की गई तो सामने वाले ने कहा, हम नहीं डरते, जो करना है कर लो। पहले भी बनती रही हैं अलग-अलग फेक ID परिवार का कहना है कि बीते दो वर्षों से लगातार अलग-अलग नामों से फर्जी अकाउंट बनाए जा रहे थे, लेकिन अब यह सिलसिला बहुत बढ़ गया है, जिससे मानसिक तनाव भी बढ़ा है। जिसके बाद इस मामले की शिकायत ठाकुरगंज थाने में की गई है। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QZFwePq