लखनऊ में महिला ने लगाया पड़ोसियों पर वैश्यावृत्ति का आरोप:विरोध करने पर मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश, पति को फोटो भेजकर किया बदनाम
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने अपने पड़ोसियों पर वैश्यावृत्ति कराने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म की कोशिश भी की। पीड़िता ने पड़ोसी शुभम साहू, रंजीत जायसवाल, सुधीर अग्रवाल और ऊषा अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि ये लोग अपार्टमेंट में वैश्यावृत्ति कराते हैं। विरोध करने पर आरोपी महिला के चरित्र पर सवाल उठाते हैं। महिला का आरोप है कि अपार्टमेंट में आने वाले लोगों की तस्वीरें खींचकर शुभम साहू उसके पति को भेजता है और उसे बदनाम करने की साजिश करता है। महिला ने पुलिस में कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि 14 सितंबर की रात आरोपी घर में घुस आए और गाली-गलौज करने के बाद उसे पकड़कर अंदर ले गए। इसी दौरान छेड़छाड़ की और दुष्कर्म की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि जैसे ही पुलिस की गाड़ी का सायरन बजा, आरोपी उसका बाल पकड़कर सिर जमीन पर पटकते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता पहले भी डायल-112 पर शिकायत कर चुकी थी। चिनहट इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply