लखनऊ में महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती:अग्रवाल समाज ने श्री खाटू श्याम मंदिर में मनाई
लखनऊ में श्री अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती शनिवार को धूमधाम और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह आयोजन बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की आरती और पूजा-अर्चना से हुई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार अग्रवाल और अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने उनका माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्यों और अन्य अतिथियों का भी पुष्पगुच्छ और सम्मान-पत्र देकर स्वागत किया गया। 12 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया जयंती समारोह में समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 13 वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके साथ , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन करने वाले 12 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।मंच पर नृत्य, संगीत और भजन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कथारंग फाउंडेशन के कलाकारों ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर आधारित एक नाटिका प्रस्तुत की, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। समाज के कई प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हुए इस वर्ष जयंती के अवसर पर एक विशेष ‘स्मारिका’ का विमोचन भी किया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम परिवार, लखनऊ के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और महामंत्री रूपेश अग्रवाल ‘मिंटू’ का विशेष सहयोग रहा।समारोह का संचालन मुख्य संयोजक पवन गोयल, आनंदी अग्रवाल, राजेश चंद्र अग्रवाल और सुनील अग्रवाल ‘सोनू’ ने किया। इस अवसर पर उत्तर लखनऊ के विधायक डॉ. नीरज बोरा, एमएलसी अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल सहित समाज के कई प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हुए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DCrTO07
Leave a Reply