लखनऊ में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बवाल:मारपीट के बाद फायरिंग, चार लोग घायल
लखनऊ के मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर देर रात जमकर बवाल हुआ। कहासुनी के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती करवाया। वहीं, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमिटी यूनिवर्सिटी के पास दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। और फायरिंग हुई है। मौके पर पहुंचने के बाद जांच में सामने आया कि जियाउल हक और सरताज हुसैन के बीच पुराने जमीनी विवाद की रंजिश के चलते यह झड़प हुई। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फायरिंग भी की गई। दोनों पक्षों से लोग चोटिल हुए फायरिंग में एक पक्ष के तीन भाई सलमान और फैज और शाद को गोली लगने और अन्य चोटें आने की पुष्टि हुई है। वहीं, दूसरे पक्ष के सरताज हुसैन भी गंभीर रूप से घायल पाए गए। सभी घायलों को इलाज के लिए लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अभय सिंह, अमित राय सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है और जांच जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ETaLbcr
Leave a Reply