लखनऊ में भजन संध्या का आयोजन:इमार गोमती ग्रीन दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया, चंदन मिश्रा ने दी प्रस्तुति

लखनऊ के इमार गोमती ग्रीन में दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चंदन मिश्रा और उनकी टीम ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिससे उपस्थित सभी नागरिक मंत्रमुग्ध हो गए। रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी की पहल पर कार्यक्रम चंदन मिश्रा और उनकी टीम के भजनों की मधुर धुनों पर महिलाएं और बच्चे भी झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सभी ने इस सांस्कृतिक महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी की पहल पर इमार गोमती ग्रीन में वर्षों से दुर्गा पूजा मनाया जाता है। इस वर्ष भी सोसायटी ने विशेष सजावट, रोशनी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस भजन संध्या में बड़ी संख्या में निवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्तिमय संध्या का अनुभव किया और उत्सव की रंगत का आनंद लिया। 3 तस्वीरें देखिए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9y6lDZE