लखनऊ में फोन से बुक कर सकेंगे पार्किंग:खाली या फुल होने की रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा होगी, 70 जगहों पर स्ट्रीट पार्किंग

लखनऊ में अब वाहनों की पार्किंग स्मार्ट तरीके से कराई जाएगी। नगर निगम इसके लिए अब मॉडर्न फीचर्स भी ला रहा है। नए सिस्टम के तहत मोबाइल फोन से पार्किंग बुक की जा सकेगी। इसमें पार्किंग के खाली या फुल होने की रियल टाइम ट्रैकिंग भी हो सकेगी। नगर निगम की तरफ से इसके लिए टेंडर संबंधित प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। शहर के 40 लोगों को जल्द इसका लाभ मिलेगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि बीते 9 सितंबर को नगर निगम पार्किंग स्थान का सन्निर्माण अनुरक्षण और प्रचलन प्रक्षेपित नियमावली को मंजूरी मिल चुकी है। ऑटोमैटिक बैरियर लगे होंगे, मोबाइल से स्पेस पता चलेगा ऑटोमैटिक बैरियर सिस्टम प्रवेश और निकासी के लिए लगाया जाएगा। वाहनों के लिए ऑटोमैटिक बैरियर लगे होंगे, जिससे मैनुअल हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं रहेगी। सेंसर आधारित पार्किंग स्पॉट प्रत्येक पार्किंग स्लॉट में लगेंगे। इसमें सेंसर लगाए जाएंगे, जो यह बताएंगे कि स्लॉट खाली है या भरा हुआ। इससे वाहन चालक को सही पार्किंग स्पेस ढूंढने में आसानी होगी। डिजिटल पेमेंट सिस्टम में क्यूआर कोड स्कैनिंग के जरिए डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे कैश लेस लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा और प्रक्रिया पारदर्शी होगी। मोबाइल ऐप से बुकिंग में एक विशेष मोबाइल ऐप के माध्यम से नागरिक रियल टाइम में पार्किंग स्लॉट बुक कर सकेंगे। साथ ही ऐप के जरिए लाइव ट्रैकिंग और पार्किंग शुल्क का भुगतान भी कर सकेंगे। सीसीटीवी निगरानी में सभी स्मार्ट पार्किंग स्थलों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित होगी। लाइव पार्किंग लोकेशन ट्रैकिंग में ऐप और वेब प्लेटफॉर्म पर लाइव पार्किंग लोकेशन दिखाई जाएगी, जिससे वाहन चालकों को खाली स्थान की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। पार्किंग प्रबंधन समिति करेगी निगरानी पार्किंग संबंधी काम के लिए लखनऊ नगर निगम को पार्किंग प्रबंधन समिति का गठन करना होगा। इसमें नगर आयुक्त के अध्यक्षता में पार्किंग प्रबंधन समिति भी बनाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस नगर निगम के अधिकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, पावर कॉरपोरेशन और नगर निगम सहित अन्य विभाग के अधिकारी इसमें सदस्य होंगे। समिति में कुल 12 सदस्य होंगें। छह महीने में इसकी बैठक अनिवार्य होगी। 14 पार्किंग के लिए चल रही टेंडर प्रक्रिया लखनऊ में 14 पार्किंग स्थलों का टेंडर कर नए नियमों के आधार पर पार्किंग का संचालन किया जाना है। इसमें हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन पीपीपी मॉडल के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही लालबाग झंडी पार्क लालबाग दया निधि पार्क सरोजिनी नायडू पार्क नवभारत पार्क गोल मार्केट चंदननगर स्थित आलमबाग पार्किंग भूतनाथ पार्किंग ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मोरंग पार्किंग, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मोरंग पार्किंग नंबर 2, 3, 4 और 10 के साथ में अमीनाबाद झंडेवाला पार्क स्थित पार्किंग का टेंडर कर नए नियम से संचालन किया जाएगा। वही नगर निगम के छह पार्किंग स्थलों का संचालन 31 मार्च 2026 तक है। इसका टेंडर अभी नहीं किया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर