लखनऊ में फिर शुरू हुआ होल्डिंग वार:‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ के बाद सपा ने लगाया नया पोस्टर, लिखा- ‘आई लव अखिलेश यादव’

राजधानी में बीजेपी और सपा के बीच पोस्टर पॉलिटिक्स एक बार फिर सुर्खियों में है। ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ पोस्टरों के जवाब में समाजवादी पार्टी ने ‘आई लव अखिलेश यादव’ के पोस्टर लगाकर पलटवार किया है। रविवार को सपा कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में बुलडोजर की जगह शिक्षा, विकास और रोजगार पर फोकस करने वाला मैसेज लिखा गया है। सपा लोहिया वाहिनी ने संभाला मोर्चा समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह यादव ने इन पोस्टरों की पहल की। उन्होंने कहा कि यह पोस्टर युवा वर्ग की भावनाओं को दर्शाते हैं। “हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति खत्म होकर शिक्षा, विकास और रोजगार की राजनीति हो। यही वजह है कि पोस्टर में बुलडोजर की जगह इन तीन शब्दों को जगह दी गई है।” बीजेपी के पोस्टर को बताया प्रोपेगेंडा विवेक सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी द्वारा लगाए गए ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ पोस्टर सिर्फ प्रोपेगेंडा है। “हमने ‘आई लव अखिलेश यादव’ पोस्टर लगाकर साफ संदेश दिया है कि जनता असली मुद्दों पर बात चाहती है। बुलडोजर से सिर्फ डर और दहशत फैलाई जा रही है, जबकि युवाओं को नौकरी चाहिए, छात्रों को अच्छी शिक्षा चाहिए और व्यापारियों को विकास चाहिए।” लखनऊ में बढ़ी सियासी गर्मी इन पोस्टरों के लगने से लखनऊ का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरम हो गया है। बीजेपी समर्थक इसे अखिलेश यादव की लोकप्रियता में कमी का संकेत बता रहे हैं, जबकि सपा कार्यकर्ता इसे जनता का मूड बता रहे हैं। आने वाले दिनों में इस पोस्टर वार के और तेज होने के आसार हैं, क्योंकि दोनों दलों के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भी इसे ट्रेंड कराने में जुट गए हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Hwk9I2Z