लखनऊ में पुराने विवाद में दो पक्षों में मारपीट:वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ के रहिमाबाद स्थित गांव गौदा के संतनगर मोहल्ले में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद की वजह कोर्ट में पहले से चल रहा मुकदमा बताया जा रहा है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित मुकेश मिश्रा की पत्नी सीता देवी ने थाना स्थानीय में तहरीर दी है। आरोप है कि रजनीश कुमार और उसके साथियों ने उनके परिवार पर हमला किया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट साफ तौर पर दिखाई दे रही है। पुलिस ने सबूतों के आधार पर रजनीश कुमार (उम्र 44), निवासी मुअज्जमनगर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/I3USQO8