लखनऊ में न्यूड वीडियो बनाकर लूट करने वालों पर FIR:1 महीने बाद कार्रवाई हुई, छात्र बोला- पुलिसवालों के लड़कों का है गैंग

लखनऊ में UPSC की तैयारी कर रहे छात्र से लूट करने वाले 5 बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पीड़ित 1 माह से पुलिस अफसरों और थाने का चक्कर काट रहा था, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। दैनिक भास्कर ने खबर के माध्यम से उसकी आवाज उठाई, तो पुलिस की नींद टूटी और कार्रवाई की। पीड़ित छात्र का कहना है कि आरोपियों में 3 बदमाश पुलिस वालों के लड़के हैं। इस वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बदमाशों के पकड़ने जाने पर इससे पर्दा हटेगा। घटना 20 अगस्त को कुकरैल जंगल में हुई थी। विभूति खंड स्थित पार्श्वनाथ प्लेनेट अपार्टमेंट निवासी छात्र नीरज सिंह से बदमाशों ने सोशल मीडिया से संपर्क करके वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले को आपसी विवाद बताकर टकरा रही थी। अब पढ़िए सिलसिलेवार घटनाक्रम… पढ़ाई से सवाल पूछकर मिलने का दबाव बनाया विभूति खंड स्थित पार्श्वनाथ प्लेनेट अपार्टमेंट निवासी नीरज सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। वह ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाते भी हैं। उनके सोशल मीडिया पर अभिषेक यादव नाम के लड़के ने संपर्क किया। उसने पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछे। उसके बाद मिलने का दबाव बनाया। अभिषेक ने बताया कि वह लखनऊ का रहने वाला है। उसके काफी परिचित हैं। उनसे मुलाकात करा देगा। नीरज ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गए और 20 अगस्त को खुर्रम नगर में मिलने के लिए तैयार हो गए। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी नीरज ने बताया कि वह 20 अगस्त की दोपहर में खुर्रम नगर पहुंचे। अभिषेक उन्हें बातचीत के बहाने सीमैप के पास कुकरैल जंगल ले गया। वहां पहले से मौजूद उसके साथी आदर्श सिंह, विवेक कुमार, संदीप गौतम और शिवम उपाध्याय ने उन्हें घेर लिया। चाकू दिखाकर धमकाते हुए जंगल के बीच में ले गए। वहां पर 1.03 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इस दौरान उनके मोबाइल से प्राइवेट फोटो निकाल ली और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। किसी तरह उनके चंगुल से छूटने के बाद उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाने पहुंचा, लेकिन इंदिरानगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस आपसी विवाद बताकर टालती रही नीरज का कहना है कि इंदिरानगर पुलिस मामले की आपसी विवाद बताकर टालमटोल करती रही। साइबर सेल में शिकायत के बाद 90 हजार होल्ड हो गए हैं, जिसे वापस लेने के लिए एफआईआर की जरूरत है। नीरज ने बताया कि उनके साथ लूटपाट करने वालों में शामिल शिवम उपाध्याय, आदर्श सिंह और संदीप गौतम पुलिसवालों के लड़के हैं, इसलिए पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। घटना के एक महीने बीतने के बाद पुलिस ने अब इंदिरानगर पुलिस ने अभिषेक यादव, आदर्श सिंह, विवेक कुमार, संदीप गौतम और शिवम उपाध्याय के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है। ———— संबंधित खबर भी पढ़िए… ‘पुलिसवालों के लड़के न्यूड वीडियो बनाकर करते हैं लूट’:लखनऊ में स्टूडेंट से 1 लाख ट्रांसफर कराए; गैंग युवाओं को फंसाता है मैं UPSC की तैयारी कर रहा हूं। इसके चलते कई वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ा हूं। इस दौरान मेरे पास अज्ञात नंबर से मैसेज आया। UPSC की तैयारी से जुड़ी मदद मांगी, चूंकि मैं टीचर भी हूं, तो बातचीत करने लगा। UPSC की तैयारी के लिए गाइड करने की बात किया। पूरी खबर पढ़ें

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर