लखनऊ में नवदुर्गा महोत्सव शुरू, 101 कन्याओं का पूजन:रेनबो सेवा ट्रस्ट द्वारा झूलेलाल वाटिका में तीन दिवसीय आयोजन
लखनऊ में रेनबो सेवा ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय नवदुर्गा महोत्सव का शुभारंभ झूलेलाल वाटिका, हनुमान सेतु मार्ग पर किया गया। महोत्सव के पहले दिन 101 कन्याओं का पूजन किया गया। संस्था के संस्थापक राजेश राज गुप्ता और प्रबंधक सुमति राज गुप्ता ने कन्याओं के चरण पखारकर और तिलक लगाकर पूजन की शुरुआत की। कन्याओं को भोजन कराने के बाद लाल चुन्नी, पांच बर्तन, टिफिन, बोतल और अन्य वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गईं। संस्था कई वर्षों से इस महोत्सव का आयोजन कर रहा राजेश राज गुप्ता ने बताया कि सनातन परंपरा में नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है। संस्था कई वर्षों से इस महोत्सव का आयोजन कर रही है।इस कार्यक्रम में योगिनी नीलम ॐ हीं भैरव शक्ति सेवा ट्रस्ट से मुख्य रूप से शामिल हुईं। संस्था के संरक्षक मंडल में वरिष्ठ समाजसेवक नीरज सिंह, नम्रता पाठक, एमएलसी पवन सिंह चौहान (सीतापुर), संतोष श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, प्रवीण सिंह चौहान और सूर्यपाल सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आशा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा सोनी वर्मा, उड़ान डांस संस्था की अध्यक्षा सरिता सिंह, जम्प एंड होप प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा जायसवाल, पुनीता भटनागर, श्रीकृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी, इंद्रा उपाध्याय, प्रीति मिश्रा, जुली गुप्ता, हेमा खत्री, अनुपमा अवस्थी, कुसुम पाठक, लाइफ मैन सचिन श्रीवास्तव सहित सैकड़ों सनातनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध लाइव एंकर प्रदीप शुक्ला ने किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5klm4FS
Leave a Reply