लखनऊ में दोस्तों के बीच विवाद में चली गोली:शराब के नशे में युवक ने की हवाई फायरिंग, कार छोड़ फरार

लखनऊ के जानकीपुरम स्थित AKTU के पास दो दोस्तों के बीच हुए विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया और एक युवक ने कार से उतरकर हवाई फायरिंग कर दी। आरोपी अभिषेक सिंह नशे में था और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। अभिषेक सिंह अपने दोस्त के साथ जानकीपुरम में AKTU के पास शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच ने किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि नाराज अभिषेक नाम के युवक ने हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने की जानकारी गस्त कर रही पुलिस को हुई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम के मुताबिक, फिलहाल हवाई फायरिंग की पुष्टि हुई है। एक खोखा बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ka3D1TY