लखनऊ में तेज रफ्तार BMW ने खड़ी कार को उड़ाया:टहलने निकली बुजुर्ग महिला बाल-बाल बची, नशे में धुत था कार सवार

लखनऊ के कल्याणपुर इलाके में सोमवार तड़के तेज रफ्तार BMW ने घर के बाहर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चकनाचूर हो गई, जबकि मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गई। तेज आवाज होने पर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए। राजीव नगर कल्याणपुर निवासी मनोज उप्रेती ने बताया-सोमवार को सुबह करीब 4.30 बजे उनकी मां मनोरमा देवी जैसे ही घर से बाहर निकलीं, तभी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू आकर उनकी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बीएमडब्ल्यू पलट गई और उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा मनोज के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाला गाड़ी चालक युवक वरुण शुक्ला नशे में धुत था। हादसे के बाद जब उन्होंने मुआवजे की बात की तो वरुण के परिवार ने देने से इनकार कर दिया। मामले में इंस्पेक्टर गुडंबा का कहना है कि जांच की जा रही है। CCTV में टक्कर मारते दिखी बीएमडब्ल्यू घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बीएमडब्ल्यू तेज रफ्तार में आती दिख रही है। कुछ सेकेंड में आकर टक्कर मारती है। इसके बाद चालक नियंत्रित नहीं कर पाता है, फिर पलट जाती है। तेज आवाज सुनकर इलाके में भीड़ जमा हो जाती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vtn56WI