लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने गाड़ियों में मारी टक्कर:तीन लोग घायल, देर रात VIP रोड पर हुई दुर्घटना
लखनऊ के आशियान स्थित देर रात VIP रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो और एक दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक घायल हो गया, जबकि टक्कर मारने वाली कार का ड्राइवर भी चोटिल हुआ है। कुल 3 लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक बिजनौर रॉयल सिटी निवासी गौरव सिंह पटेल (23) अपनी कार UP32 QV 2143 से तेज रफ्तार में देवी खेड़ा पेट्रोल टंकी के पास से गुजर रहा था। तभी उसने लापरवाही से ड्राइव करते हुए एक ऑटो (UP32 VN 1938) और पास में मुड़ रही कार UP32 BQ 4422 में टक्कर मार दी। 3 तस्वीरें देखिए… टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक वहीद सड़क पर गिरकर गया। ऑटो पलट गया। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें खुद गौरव को भी हल्की चोटें आईं। दूसरी कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tLEB6f5
Leave a Reply